Highlights

उज्जैन

चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन हरकत में, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • 14 Jan 2023

उज्जैन। चाइनीज मांझे के कारण लगातार हो रहे हादसों को लेकर इसके क्रय एवं विक्रय तथा उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। मकर संक्रांति पर लोग बड़ी संख्या में पतंगबाजी करेंगे। चाइनीज मांझे का उपयोग ना करें इसके लिए शुक्रवार को महाकाल व कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। तीन घंटे तक पुलिसकर्मी सड़कों पर घूमे और लोगों को समझाइश दी। चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। लगातार पतंग दुकानों की जांच के अलावा लोगों के घरों की छतों पर ड्रोन कैमरे से चेकिंग की जा रही है।
शुक्रवार को लोगों को जागरूक करने के लिए सीएसपी ओपी मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी महाकाल मुनेंद्र गौतम, थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र सिंह परिहार एवं पुलिस लाइन व थाना बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जुलूस चारधाम पार्किंग से शुरू होकर जयसिंहपुरा चौराहा, इंटरप्रिटीशन सेंटर, हरिफाटक ब्रिज के नीचे होकर इंदौर गेट
तोपखाना, नलिया बाखल, बेगमबाग से कोट मोहल्ला, गुदरी, कहारवाड़ी, पानदरीबा, गणगौर दरवाजा, श्री जगदीश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, कमरी मार्ग चौराहा, गोपाल मंदिर, छतरी चौक, टंकी चौक, जामा मस्जिद, मिर्ची नाला, बुधवारिया चौराहा, नई सड़क, बियाबानी चौराहा, मिल्कीपुरा, क्षीरसागर, बहादुरगंज, लाल मस्जिद,एटलस चौराहा पर फ्लैग मार्च समाप्त किया गया।