संस्था एक पहल ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया
इंदौर। संस्था एक पहल ने चोइथराम सब्जी मंडी चौराहे पर सुगम, व्यवस्थित यातायात के लिए चौराहे पर यातायात सिग्नल लगाने की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र से भेंट कर ज्ञापन भेंट किया। संस्था के सचिव बुरहानुद्दीन शकरूवाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र असावा, धनंजय गुंजाल व ललित बाहेती ने पुलिस आयुक्त को बताया की? चोइथराम सब्जी मंडी चौराहा पर सघन यातायात रात दिन रहता है साथ ही यह क्षेत्र सघन रहवासी एवं व्यावसायिक क्षेत्र भी है एवं इस चौराहे पर चोइथराम सब्जी मंडी होकर केसर बाग ब्रिज जाने वाला मार्ग, अमितेश नगर जाने वाला मार्ग, रीजनल पार्क जाने वाला मार्ग, माणिक बाग रोड जाने वाला मार्ग, रिंग रोड जाने वाला मार्ग के साथ एबी रोड जाने वाला मार्ग
भी आता है इस वजह से यह चौराहा इन सभी मार्गों का संगम है। एबी रोड भी इस चौराहे से जुड़ा होने से यह चौराहा यातायात की दृष्टि से व्यस्त चौराहा है। भारी वाहनों का आना जाना भी इस चौराहे पर होता है। वर्तमान में इस चौराहे पर यातायात सिग्नल ना होने से दिन भर चारों तरफ से आने वाला यातायात गुत्थम गुत्था होकर यातायात जाम की स्थिति पैदा कर देता है। इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। उपरोक्त चौराहे की रोटरी छोटी कर अतिशिध्र यातायात सिग्नल लगाएं जाएं जिससे उपरोक्त चौराहे पर यातायात सुगम, व्यवस्थित हो सकें यातायात जाम की स्थिति से मुक्ति मिले साथ ही दुर्घटना की आशंका से भी निजात मिले। पुलिस आयुक्त महोदय ने संस्था की मांग से सहमति व्यक्त करते हुए अतिशिध्र कारवाई का आश्वासन दिया।
इंदौर
चोईथराम मंडी चौराहे पर लगाएं यातायात सिग्नल
- 05 Mar 2022