दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के 28 छात्र-छात्राएं 'चिक्की' (एक तरह का मीठा स्वल्पाहार) खाकर अचानक बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की है। उन्होंने कहा कि बीमार पड़े सभी बच्चों की तबीयत अब ठीक है और अस्पताल में कुछ समय के लिए भर्ती रखने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि कोलियापुरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को सोया से बनी चिक्की (सरकारी योजना के तहत) दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उस दिन स्कूल में मौजूद कक्षा एक से पांच तक के कम से कम 137 छात्रों ने इस अपने नाश्ते में लिया था। उनमें से कक्षा तीन और कक्षा चार के 28 छात्र-छात्राओं ने बाद में पेटदर्द और उल्टी की शिकायत की थी।
साभार अमर उजाला