इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर में चाकू की नोक पर एक छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना पीथमपुर स्थित सेक्टर एक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। छात्रा कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय युवती किशनगंज की निवासी है। घटना के दिन वह पीथमपुर में कोचिंग पढऩे के लिए गई थी। इसी दौरान पड़ोसी गांव का युवक आरोपी ऋतिक पिता सुदामा विश्वकर्मा ने उसे जबरदस्ती रूम पर चलने के लिए कहा।
पीडि़ता के मना करने पर आरोपी ने धमकी दी की यदि वह नहीं चलेगी तो वह उसके भाई व पापा को जान से मार देगा। धमकी के बाद छात्रा घबराकर युवक के साथ पीथमपुर थाना सेक्टर 1 क्षेत्र के मैकेनिक नगर के स्थित अपने रूम पर ले गया और छात्रा को चाकू दिखा कर जबरन दुष्कर्म किया। और युवक घटनास्थल से फरार हो गया।
छात्रा जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।। उप निरीक्षक ज्योति पटेल ने बताया की युवती के आवेदन पर ऋतिक विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
इंदौर
चाकू की नोक पर छात्रा से दुष्कर्म
- 25 Nov 2023