इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोरी में गांजा लेकरप जा रहे दो तस्करों को पकड़ा है पुलिस ने उनके कब्जे से करीब पांच किलो 150 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी महाराष्ट्र से गांजा लाकर इंदौर में बेचते थे इसके लिए तस्करों ने यंहा किराए से कमरा ले रखा था। पुलिस ने आरोपियों से मोटर साइकिल व दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वहीं बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
डीसीपी विनय कुमार मीणा ने बताया कि तेजाजी नगर पुलिस 26 मार्च को कैलोद करताल फाटा पर वाहन चेकिंग कर रही थी इस दौरान बाइक पर बैठे दो लोगों के पास पुलिस ने पीले रंग की बोरी देखी। इस पर चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को शंका हुई उन्हें रोककर जब बोरी की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। इस पर पुलिस ने छोटिया उर्फ जगदीश रोहनी निवासी बुरहानपुर और उसके साथी मजनू पवार निवासी महाराष्ट्र को गिर तार कर लिया। आरोपी छोटिया उर्फ जगदीश भिलाला अनुराधा नगर में किराये का मकान लेकर रहता है जो अपने साथी मजनू के साथ धूले महाराष्ट्र से गांजा लाकर अपने किराये के मकान में रख लेते थे और फिर यंहा से वह लोगों को बेचते थे।
इंदौर
चेकिंग में पकड़ाए गांजा तस्कर, महाराष्ट्र से लाकर इंदौर में बेचते थे
- 28 Mar 2024