इंदौर। निजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की नई कार अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। सुबह साढ़े चार बजे दो बदमाश कार से आए थे, जो 45 मिनट में वारदात कर भाग गए। महिला चौकीदार यह सब देखती रही, लेकिन वह समझी गाड़ी ले जाने वाले कार मालिक हैं, इसलिए वह कुछ नहीं बोली। सुबह जब प्रोफेसर उठे तो कार गायब मिली।
कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार गुप्ता निवासी गोकुलनगर एक्रोपोलिस कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जबकि पत्नी रमा तलावली चांदा में शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। रमा ने कनाडिय़ा थाने में चोरी की शिकायत की है। मनोज ने बताया कि सोमवार रात में कार एमपी-09-डब्ल्यूजे-0454 घर के सामने खड़ी की थी। सुबह कार नहीं दिखी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। फुटेज में बदमाश कार ले जाते दिखाई दे रहे हैं। बदमाश एक अन्य कार से ही आए थे। एक बदमाश 5.15 बजे पहले खुद की कार लेकर चला गया और थोड़ी देर बाद दूसरा बदमाश फरियादी की कार ले जाते दिखाई दे रहा है। जब चौकीदार विमला बाई से पूछा तो उसने बताया कि कार उनके सामने ही चोर लेकर गए हैं, उसे नहीं पता था कि वे कार चुरा कर ले जा रहे हैं। महिला के अनुसार बदमाशों ने पहले बोनट खोला और उसमें कुछ किया। इसके बाद दरवाजा खोलकर कार चालू करके ले गए। उधर, तिलकनगर पुलिस ने बताया कि मूसाखेड़ी में रहने वाले नितिन ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से बिचौली मर्दाना से स्कीम नंबर 140 होते हुए अपने घर जा रहा था। उसका मोबाइल पेंट की जेब में रखा था। पिपल्याहाना चौराहा के पास मैंने देखा तो मोबाइल गायब था। अज्ञात व्यक्ति मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
चौकीदार के सामने चुरा ले गए कार
- 14 Oct 2021