इंदौर। राउ इलाके में रहने वाले रहने वाले एक रहवासी पर चौकीदार ने तलवार से हमला कर दिया। चौकीदार को उन्होंने स्ट्रीट डॉग को पत्थर मारने से रोका। इसके चलते विवाद हो गया। मामले में चौकीदार का वीडियो भी वायरल हुआ है। हालाकि दो दिन पहले ही चौकीदार केस दर्ज कर लिया गया। मामला ट्रेजर फेंटसी कॉलोनी का है। यहां महेन्द्र पाठक नाम के व्यक्ति पर इलाके की एक बिल्ड़ीग में रहने वाले चौकीदार ने तलवार से हमला कर दिया। बताया जाता है कि देर रात चौकीदार ने डॉग पर पत्थर से हमला किया। इस पर महेन्द्र पाठक ने आपति ली ओर चौकीदार का वीडियो बनाया। वह गुस्सा हो गया। जिस पर उसने पाठक पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस केस दर्ज करने के बाद चौकीदार की तलाश कर रही है।
इंदौर
चौकीदार ने किया तलवार से हमला,. स्ट्रीट डॉग को पत्थर मारने का था विवाद
- 26 Dec 2023