Highlights

मनोरंजन

चंकी पांडे के भाई चिक्की को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

  • 09 Nov 2021

एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में अनन्या पांडे के घर थापेमारी की गई थी जिसके बाद एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे को मुंबई पुलिस की एसआईटी (SIT) की ओर समन भेजा गया है। चिक्की के अलावा एसआईटी ने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को भी समन भेजा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चिक्की को ये समन एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ कथित जबरन वसूली के आरोपों को लेकर भेजा गया है, जिसकी जांच मुंबई पुलिस की विशेष टीम कर रही है। एनसीबी पर लगे इन आरोपों की जांच-पड़ताल में जुटी मुंबई पुलिस चिक्की से पूछताछ करना चाह रही है। हालांकि, चिक्की ने मुंबई पुलिस के समन का जवाब भी दिया है और कहा है कि इस समय वह कोरोना से जूझ रहे हैं और उनके सामने हाजिर नहीं हो सकते हैं।  चिक्की का नाम सैम डिसूजा के बयान के बाद सामने आया है। सैम डिसूजा का नाम मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आया था और उन्होंने बताया था कि चिक्की पैसों से भरा बैग लेकर लोअर परेल पहुंचे थे। यह समन एनसीबी अधिकारियों पर लगे पैसों की जबरन वसूली के आरोप के सम्बंध में ही भेजा गया है। कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस की विशेष टीम एनसीबी के अधिकारियों के जबरन वसूली के आरोपों की जांच में जुटी है।