Highlights

खरगोन

चेक पोस्ट तोड़कर पुलिस आरक्षक के पैर पर चढ़ाई कार

  • 28 Oct 2023

खरगोन। नशे में धूत एक कार चालक ने चेकिंग के बनाई चेक पोस्ट को तोड़ दिया और इस दौरान ड्युटी पर तैनात एक आरक्षक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। मामला खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को चुनाव की चैकिंग के दौरान एक कार चालक ने चेकपोस्ट को तोड़ दिया। यही नहीं जब कार को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी पुलिस आरक्षक के पैर पर कार को चढ़ाते हुए भागने लगा। हालांकि पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबौचा।
बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में धूत था। घटना के बाद घायल पुलिस आरक्षक हेंमत बर्डे को जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर, चालक को भी हिरासत में ले लिया है। आरक्षक के पैर में चोट आई है। उसका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया।
शराब के नशे में चालक खुद का नाम विपुल बताया। आरोपी ने बताया कि वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है। उसके पास एक बैग मिला है जिसमें लैपटॉप रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।