इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने एक दर्जन चाकूबाजों को गिर तार किया और थाने लाकर टीआई ने उनकी परेड कराई। साथ ही उनसे डोजियर भी भरवाए गए। वहीं टीआई ने स त लहजे में बदमाशों की हिदायत दी कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आगामी त्यौहर और कानून व्यवस्था को देखते हुए थाना क्षेत्र के पुराने चाकूबाजों की धरपकड़ की गई। इस दौरान आकाश पिता शंकरलाल जोनवाल,रोहिता जोनवाल,देव पटिया,राहुल गोडवाल,गौरव,राहुल,सौरभ,अतीश,
इंदौर
चाकूबाजों की टीआई ने कराई परेड
- 28 Oct 2024