Highlights

इंदौर

चाकूबाजों की टीआई ने कराई परेड

  • 28 Oct 2024

इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने एक दर्जन चाकूबाजों को गिर तार किया और थाने लाकर टीआई ने उनकी परेड कराई। साथ ही उनसे डोजियर भी भरवाए गए। वहीं टीआई ने स त लहजे में बदमाशों की हिदायत दी कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आगामी त्यौहर और कानून व्यवस्था को देखते हुए थाना क्षेत्र के पुराने चाकूबाजों की धरपकड़ की गई। इस दौरान आकाश पिता शंकरलाल जोनवाल,रोहिता जोनवाल,देव पटिया,राहुल गोडवाल,गौरव,राहुल,सौरभ,अतीश,रवि, मोहित,घेनेस, रितिक को पकडक़र थाने लाया गया। इनसे ना सिर्फ डोजियर भरवाए गए बल्कि थाने में एकत्रकर परेड भी कराई गई और अपराधों से दूर रहने की हिदायत भी दी। टीआई का कहना है कि लागातर बदमाशों की निगरानी की जा रही है। इनसे डोजियर भी भरवाए गए हैंं फिर भी अपराधों में इन की संलिपत्ता पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।