इंदौर। एक शराब दुकान के सामने पुराने विवाद को लेकर आरोपी ने एक युवक पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी वंहा से भाग गया। थाना बाणगंगा पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की वारदात भागीरथपुरा में शासकीय शराब दुकान के सामने हुई। घायल का नाम अमित है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी महेश माली निवासी कुलकर्णी नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया।घायल ने पुलिस को उपचार के बाद दिए बयान में जानकारी दी कि आरोपी घटना की रात मुझे शराब दुकान के सामने मिला। आरोपी ने पुराने झगड़े की बात को लेकर गालियां दी और बोला तू यंहा क्यों आया है। मैंने उसे गाली देने से मना किया तो उसने अपने पास रखा चाकू निकाला और मुझ पर वार कर दिए। चाकू हाथ में और कुल्हे पर लगा। घायल होकर जब मैंने शोर मचाया तो लोग एकत्र हुए। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
महिला को करा दिया घायल
इंदौर। एक आरोपी ने रोड पर महिला से विवाद किया और चेहरे पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गया। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक हमले की घटना जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे किराना दुकान के सामने हुई। घायल का नाम पूजा हरियाले निवासी बीके हरिजन कालोनी है उसकी रिपोर्ट पर आरोपी राहुल उर्फ आलू निवासी कच्चा मसानिया रावजी बाजार के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने घर परिवार की बात को लेकर रोड पर उससे विवाद किया और गालियां दी। जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने अपने पास रखी ब्लेड निकाली और हमला कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
चाकूबाजी में युवक घायल
- 16 May 2024