Highlights

इंदौर

चाकू से हमला करने वाले व साथी का पुलिस ने निकाला जुलूस

  • 27 Nov 2024

इंदौर। पुलिस ने बहन से बात करने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश और उसे चाकू उपल्बध कराने वाले उसके साथी को गिरफ्तार कर दोनों का जुलूस निकाल दिया।
रोहित पिता संजय सागौरे निवासी त्रषिपैलेस ने द्वारकापुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई सुमित अपने दोस्त राधेश्याम उर्फ कोंडा की बहन से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान बदमाश राधेश्याम आया और उसने विवाद करते हुए सुमित पर जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने वह भी आया तो आरोपी ने उस पर और स्वयं के पिता से भी मारपीट की और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी राधेश्याम उर्फ गोडा पिता दीपक भास्कर निवासी त्रषिपैलेस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
आरोपी की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी आशीष कुमार सप्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। राधेश्याम की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी सप्रे ने कई ठिकानों पर दबिश दी और आखिरकार राधेश्याम उर्फ कोंडा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि चाकू उसे उसके दोस्त रोहित पिता शांतीलाल  चितावले निवासी गंधावनी ने उपल्बध कराया था। ऐसे में पुलिस ने उसे भी घटना मे आरोपी बनाते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चाकूबाजों को सबक सिखाने के लिए उनका उसी मोहल्ले में ले जाकर जुलूस निकाला जहां उन्होंने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान ना सिर्फ उनसे उठक  बैठक लगवाई गई बल्कि उन पर पुलिस ने डंडे भी बरसाए। बदमाश कान पकडक़र माफी मांगते नजर आए।