Highlights

राज्य

चाचा के साथ खेत पर गया मासूम ट्रैक्टर के रोटावेटर में दबा, मौत, एफआईआर दर्ज

  • 29 Oct 2022

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में नवेगांव थाना के ग्राम पिपरिया गनी में तीन साल के मासूम बच्चे की रोटावेटर में दबने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने बच्चे के चाचा के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। बच्चा अपने चाचा के साथ खेत पर गया था। वहां वह ट्रैक्टर पर बैठ गया, तभी उसकी अचानक नींद लग गई और वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी रोटावेटर में दबने से मौत हो गई।
दरअसल, भाईदूज के दिन की घटना से यदुवंशी परिवार में मातम पसर गया है। यहां रहने वाला माखन यदुवंशी अपने खेत में रोटावेटर से जुताई कर रहा था। इस दौरान उसने अपने तीन साल के भतीजे यश यदुवंशी को ट्रैक्टर पर बैठा लिया था। तभी जुताई करते समय मासूम यश नींद के झकोरे में नीचे गिर गया और रोटावेटर की प्लेट में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया, बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी माखन यदुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
लापरवाही पड़ गई भारी...
चाचा के साथ खुशी खुशी ट्रैक्टर पर सवार हुए इस बच्चे को शायद यह नहीं मालूम था कि यह ट्रैक्टर उसकी जान ले लेगा। घटना के बाद मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, चाचा माखन यदुवंशी के भी आंसू नहीं थम रहे है। हालांकि, मृतक बच्चे के दादा ने चाचा माखन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके अब मामले की जांच की जा रही है।