टोक्यो ओलंपिक्स में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के मुताबिक, डॉक्टरों द्वारा आराम करने की सलाह के बावजूद उन्होंने चोटिल घुटने के साथ रुस में ट्रेनिंग ली थी। बकौल बजरंग, कांस्य पदक मुकाबले से पहले फिजिÞयो ने उन्हें घुटने पर लगे टेप नहीं हटाने को कहा। उन्होंने कहा, मुझे लगा...चोट बाद में ठीक हो जाएगी, अभी पदक जीतना था।
खेल
चोट बाद में ठीक हो सकती थी, अभी पदक जीतना था: बजरंग

- 09 Aug 2021