Highlights

मनोरंजन

चोटिल हुईं नीति टेलर

  • 21 Feb 2023

एक्ट्रेस नीति टेलर हाल ही में शूटिंग सेट पर इनजर्ड हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चोटिल होने की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। नीति टीवी सीरियल 'कैसी ये यारियां' के जरिए घर-घर में मशहूर हो गई थीं। अभी वह सुपरहिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्राची कपूर का रोल प्ले कर रही हैं। 
नीति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी निजी और प्रोफेशल लाइफ के बारे में अपडेटेड रखती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हुए बताया कि कैसे Bade Achhe Lagte Hain 2 की शूटिंग के दौरान वह जख्मी हो गईं। जो फोटो नीति ने डाली है उसमें उनकी बाजू पर छिलने के निशान साफ नजर आ रहे हैं।
नीति ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सारे आउच'। नीति के यह फोटो डालते ही फैंस ने उनसे उनका हाल पूछना और उनकी अच्छी सेहत की दुआ करना शुरू कर दिया। बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में 'Get well soon Niti' लिखा। एक फैन ने लिखा- आपको चोट कैसे लग गई। प्लीज काम के दौरान अपना ख्याल रखिए।
एक यूजर ने लिखा- गेट वेल सून क्यूटी, आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो। बता दें कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में पहले नकुल मेहता और दिशा परमार को कास्ट किया गया था। इसके बाद शो में एक बड़ा लीप आया और कहानी नीति टेलर और रणदीप राय के कंधों पर आ गई। वर्क फ्रंट की बात करें तो नीति Jhalak Dikhhla Jaa के बाद अपना फैन बेस बहुत बड़ा कर चुकी हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान