इंदौर। विजयनगर इलाके में लोगों को लाभ देने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने हजारों रूपए बटोरे और आफिस में ताले डालकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना विजयनगर पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मेट्रो टावर में आफिस खोला था। फरियादी देव कुमार पिता अरविंद कुमार राय (48) निवासी अवंतिका नगर एरोड्रम की शिकायत पर चिटफंड कंपनी जीएनटी (इंडिया) लि शाप नंबर 10-12 सेंकड लोर मेट्रो टावर (मंगल सिटी माल के पास) के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मुझे उक्त चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स ने बताया था कि उनकी कंपनी में 5800 रूपए प्रति छह माह में लगातार दस बार में कुल 58 हजार रूपए देने पर कंपनी मुझे 8& हजार रूपए वापस देगी। मैंने नकद विभिन्न किश्तों में 58 हजार रूपए उक्त आफिस में जमा कर दिए थे। तब मुझे कंपनी ने उपरोक्त भुगतान की रसीदें भी दी थी। कंपनी के डायरेक्टर्स मुझसे 58 हजार रूपए लिए वहीं अन्य कई लोगों से भी धनराशि ली है। इसके बाद साल 2014 में कंपनी के कर्ताधर्ता अचानक भाग चुके हैं।
इंदौर
चिटफंड कंपनी केस दर्ज, रुपए बंटोरकर फरार हो गए कर्ताधर्ता
- 06 Dec 2024