छिंदवाड़ा मोक्ष धाम में लकड़ी की सप्लाई न होने से लोगों को हो रही परेशानी
छिंदवाड़ा। शहर के मोक्ष धाम में लकड़ी का टोटा होने से यहां पर अंतिम संस्कार करने आ रहे परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि पिछले 1 महीने से यहां पर यह समस्या बनी हुई है। नगर निगम के मार्फत यहां पर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती है जिसको लेकर बाकायदा टेंडर निकाले जाते हैं लेकिन जिस सप्लायर को इसका टेंडर दिया गया है।
उसके लाखों रुपए का भुगतान अटका हुआ है ऐसे में यहां पर उसने लकड़ी की सप्लाई बंद कर दी है। सप्लाई ना होने के कारण लोगों को यहां पर अपने साथ लकड़ी और कंडे की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
इस मामले में निगम कमिश्नर राहुल सिंह का कहना है कि ठेकेदार का जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा और लकड़ी एवं कण्डो की व्यवस्था मोक्ष धाम में बनाई जाएगीम
5000 तक लिया जाता है शुल्क
आपको बताते चले कि छिंदवाड़ा मोक्षधाम में 5 हजार रुपए तक का शुल्क लिया जाता है सिर्फ बीपीएल परिवारों को यहां पर छूट मिलती है ऐसे में पिछले 1 महीने से लकड़ी न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है चिताओं को आग तक नसीब नहीं हो रही है, ऐसे मैं सवाल उठा है कि आखिरकार जिम्मेदार व्यवस्था क्यों नहीं बन पा रहे हैं।
पार्षद ने उठाई आवाज
मोक्षधाम में लकडी एवं कंडे नहीं होने से परेशान जनता की वार्ड 42 के पार्षद संदीप सिंह चौहान ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में एक देहावसान होने पर अंत्येष्टि के लिए स्वयं लकड़ी खरीदकर ले जाना पड़ा। मोक्षधाम में व्यवस्था सुधार के लिए कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली को ज्ञापन सौंपा
राज्य
चिता को नसीब नहीं हो रही लकड़ी!
- 25 Nov 2023