इंदौर। इसे संयोग समझे या मौसम की बदली स्थिति इस चैत्र माह में इस बार भीषण गर्मी पडऩे वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे अप्रैल माह में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर ही रहेगा। ऐसे इस माह के सभी त्यौहार भीषण गर्मी के बावजूद पूरे हर्षोल्लास के साथ मनेंगे।
सर्वधर्मीय वार्षिक पंचाग के अनुसार 1 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है। इसके बाद 2 अप्रैल को गुडी पडवा, 3 अप्रैल को संत झूलेलाल जयंती, 10 अप्रैल को राम नवमी, 14 अप्रैल को महावीर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती व 17 अप्रैल को ईस्टर संडे हैं। इन सभी त्यौहारों को लेकर इस बार समाजन में काफी उत्साह है और कोरोना भी नियंत्रण में है। ऐसे में सिर्फ मुख्य बात गर्मी की है जिसने मार्च के अंतिम हफ्ते में ही अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं क्योंकि तीन दिन से फाल्गुन माह में ही दिन का पारा 38 डिग्री से ज्यादा हो गया है जबकि 15 मार्च के बाद कभी 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे गया ही नहीं।
बुुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। ऐसे ही रात का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। दरअसल, अब पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। ऐसे में पडोसी राज्य राजस्थान व गुजरात में अभी काफी गर्मी है। इसका असर अब मप्र के कई जिलों में हो रहा है और दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है। एक कारण यह भी कि अब गर्मी हवाएं भी चलना शुरू हो गई है जो हलाकान कर रही है।
इंदौर
चैत्र में मौसम के तीखे रहेंगे तेवर, भीषण गर्मी में उत्साह के साथ मनेगा गुड़ी पड़वा
- 01 Apr 2022