Highlights

मनोरंजन

चित्रा वाघ की शिकायत के बाद उर्फी जावेद से आज मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ, भेजा गया नोटिस

  • 14 Jan 2023

महाराष्ट्र बीजेपी की नेत्री चित्रा किशोर वाघ की शिकायत के बाद अभिनेत्री उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए  बुलाया है। एक ओर जहां चित्रा वाघ ने उर्फी पर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर एक्ट्रेस ने भी भाजपा नेत्री पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। ऐसे में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जिसके चलते उर्फी को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दरअसल भाजपा महिला नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद पर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने का आरोर लगाया है। चित्रा ने कहा था, 'छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में यह नंगा नाच नहीं चलेगा। उर्फी जावेद जहां दिखेगी, वहां वह उसका थोबड़ा फोड़ेंगी।' वहीं चित्रा की इस धमकी पर उर्फी जावेद ने कहा था, ‘मेरा नंगा नाच यूं ही चलता रहेगा।’ याद दिला दें कि महिला आयोग में की गई अपनी शिकायत में उर्फी जावेद के वकील ने कहा ​है कि चित्रा वाघ की धमकी के कारण उनकी क्लाइंट की मॉब लिंचिंग होने का खतरा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान