Highlights

बुरहानपुर

चांदी की ईंट, भगवान की मूर्तियां जब्त, आरोपी गिरफ्तार

  • 15 Jul 2023

बुरहानपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कमल टाकीज चौराहा स्थित सोनी ज्वेलर्स में हुई चोरी का राजफाश शुक्रवार को पुलिस ने कर दिया है। चोरी की वारदात करने बदमाश कार से पहुंचे थे। पुलिस ने तीन आरोपितों को महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई चांदी की ईंट, भगवान की मूर्तियां, आभूषण व पांच हजार रुपये नकद मिला कर करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है। इसके अलावा चोरी के लिए उपयोग की गई इंडिका कार एमएच 12 एचवी 1334 भी पुलिस ने बरामद की है। चोरी की यह घटना तीन जुलाई को तड़के चार से पांच बजे के बीच हुई थी।
पुलिस ने 11 दिन में ही चोरी की घटना का राजफाश कर दिया है। हालांकि ज्वेलरी शाप के मालिक विलास सोमवंशी ने दुकान से करीब 10 किलो चांदी की चोरी होने की शिकातय दर्ज कराई थी। आरोपितों के दो से तीन साथी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। माना जा रहा है कि चोरी का अधिकांश माल उनके पास है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा रखी हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी में कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी, एसआइ रामेश्वर बकोरिया, प्रधान आरक्षक संदीप कैथवास, आरक्षक राजकुमार, पंकज, जाकिर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम की महिला आरक्षक मीनाक्षी करणकर की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरों ने शिकारपुरा थाना क्षेत्र से चार बाइक भी चोरी की थीं इनमें से दो बाइक छोड गए थे, जबकि दो साथ ले गए थेसीसीटीवी कैमरों ने फिर की पुलिस की मददचोरी की इस वारदात को सुलझाने में एक बार फिर सीसीटीवी कैमरों ने पुलिस की मदद की है।