इंदौर। इंदौर नगर निगम के द्वारा चंद्रभागा के नाले को चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही चंदन नगर के नाले की अब रात के समय पर निगरानी की जाएगी। निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा सफाई व्यवस्था निरीक्षण के अंतर्गत पंढरीनाथ स्थित हाजिरी पॉइंट पर सफाई मित्रों की हाजरी चैक की गई तथा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली गई।
बताया गया है कि कलाल कुई मस्जिद के पास स्थित चंद्रभागा नाले का निरीक्षण किया गया। यहां सीवरेज लाइन डालने एवं नाला चौड़ीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वर्मा द्वारा कलेक्टर चौराहे स्थित वर्षा के जल जमाव के निराकरण तथा वर्षा के जल को रोकने हेतु इलेक्शन ऑफिस के पास तथा वाटर रिचार्जिंग स्पाट बनाने के निर्देश दिए गए।
खेड़ापति हनुमान मंदिर रामनगर के पास में चंदन नगर नाले का निरीक्षण किया गया। नाले में कचरा आने पर एनजीओ पर नाराजगी व्यक्त की। सीएसआई एवं एनजीओ को नाले में कचरा डालने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए गए। नाले में कचरा आने पर एनजीओ के विरुद्ध भी पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए। मौके पर निगम के अधिकारियों के द्वारा यह कहे जाने पर की रात में कोई आकर कचरा फेंक जाता है। आयुक्त ने निर्देश दिए की रात के समय पर इस नाले की निगरानी की जाए और कचरा फेंकने वालों को पकड़ा जाए।
इंदौर
चंद्रभागा का नाला चौड़ा करेंगे , चंदन नगर के नाले की होगी रात में निगरानी
- 03 May 2024