इंदौर। सड़क के गहने और रोड पर हो रही डैÑनेज की गंदगी से चंद्रभागा पुल के आगे कलाल कुई मस्जिद मार्ग के रहवासी परेशान है। इनके साथ ही वाहन चालक भी बार-बार लगने वाले जाम में फंसने के साथ ही कई दिक्कते अलग झेलते हैं। इतना ही नहीं नवरात्र चल रहे और रोड पर शीतला माता मंदिर के सामने डेनेज का पानी बह रहा है। इसको लेकर शिकायत क्षेत्रीय पार्षद सहित नगर निगम के अफसरों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
शहर में जिधर जाओ उधर सड़के खुदी पड़ी है। चाहे वह मुख्य मार्ग हो या फिर कॉलोनी मोहल्लों की सड़कें , कहीं पर ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने को लेकर रोड को खोदा गया और कही पर नर्मदा व स्टॉर्म वाटर लाइन डालने को लेकर खुदाई की गई है। इसके साथ ही बरसात के चलते सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने की सुध भी निगम ने नहीं ली है। शहर की सड़कों पर पाइप लाइन डालने और बरसात की बजह से हुए गयों के कारण रहवासी व राहगीर दोनों ही परेशान हैं, क्योंकि इन गड्डों की वजह से बार-बार जाम लगता और संतुलन न बनने पर बाइक चालक गिरकर दुर्घटना का शिकार अलग ही रहे हैं।
इतना ही नहीं नवरात्र चल रहे और रोड पर शीतला माता मंदिर के सामने ड्रेनेज का पानी यह रहा है। इस कारण मंदिर के सामने गंदगी हो रही और लोगों को मंदिर जाने में भी दिक्कत हो रही है। रहवासियों का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा।
रोड को बनाने के लिए नहीं मिला ठेकेदार
इधर, लंबे समय से बदहाल पड़ी चंद्रभागा पुल के आगे कलाल कुई मस्जिद रोड को बनाने का मुहूर्त निगम ने निकाला और तीन बार टेंडर जारी किए, लेकिन इस रोड को बनाने के लिए ठेकेदार नहीं मिला। चौथी बार टेंडर करने पर एक ठेकेदार आया पर 20 प्रतिशत अधिक का टेंडर डालने पर निगम ने ना मंजूर कर दिया। इस कारण रोड नहीं बन पा रहा और रहवासी सहित राहगीर दोनों मुसीबत झेल रहे हैं, क्योंकि सड़क गावेदार हो रही और इनेज लाइन चोक होने से गंदा पानी रोड पर बह रहा है। इस कारण रहवासी बहुत परेशान हो गए हैं।
इंदौर
चंद्रभागा पुल से कलाल कुई मस्जिद रोड तक गड्ढे और ड्रेनेज की गंदगी से लोग परेशान
- 18 Oct 2023