Highlights

इंदौर

चंदन चोरों का गिरोह पकड़ाया, चोरी का चंदन खरीदने वाले भी गिरफ्त में

  • 02 Dec 2024

इंदौर। चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने वाली गैंग के पांच सदस्यों को संयोगितागंज पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आरापियों ने पिछले दिनों एमवाय अस्पताल के परिसर से चंदन के पेड़ काटे थे। आरोपियों की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। पकड़ाए आरोपियों में चोरी का चंदन खरीदने वाले भी शामिल हैं।
संयोगितागंज टीआई सतीश पटेल ने बताया कि गत 12 सितंबर को चाचा नेहरु चिकित्सालय एमवायएच परिसर से 4  चन्दन केपेड चोरी होने होने के मामले में केस दर्ज किया गया था। टीआई सतीश कुमार पटेल ने थाने की पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश को लगाया गया। काफी प्रयास के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पूरी गैंग का पर्दाफाश हो गया। टीम ने घटनास्थल व आसपास की सीसीटीवी कैमरा फुटेज को देखा, जिसमें संदिग्धों के आने-जाने का रूट में तैयार किया गया एवं साइबर टीम की मदद से घटनास्थल का पीएसटीएन डाटा, आईपीडीआर डाटा एनालाइज पुलिस टीम द्वारा किया गया। टेक्निकल साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम बनाकर जिला आगर मालवा भेजी गइ, जहां पर पुलिस टीम ने विक्रम पिता केशाजी मालवीय नि. ग्राम तनोडिया जिला आगर मालवा, शंकर उर्फ गाडर पिता लालू चौधरी नि. सदर, शहजाद पिता अजिज खां निवासी पिपलोन खुर्द तह. जिला आगर मालवा और कमरूद्दीन पिता सुलेमान खां नि. सदर को पकड़ा।  चारों से सख्ती से पूछताछ में चंदन के पेड़ चोरी करना स्वीकारा गया। आरोपियों ने चोरी की चंदन की लकड़ी को आरोपी शहजाद खान एवं कमरुद्दीन खान को बेचना बताया।
शहजाद खान एवं कमरुद्दीन खान से पूछताछ में चंदन की चोरी की लकड़ी खरीदना बताए एवं अधिक दाम में आरोपी युसूफ खान पिता नूर मोहम्मद खान निवासी पिपलोन खुर्द तहसील जिला आगर मालवा को बेचना बताया। इस पर से पुलिस टीम को आरोपी युसूफ खान को भी पकड़ा गया। आरोपियों से चंदन की लकड़ी को काटने की कटर मशीन एवं अन्य सामग्री को जप्त की गई। मामले में फरार आरोपी मोहन बागड़ी की तलाश की जा रही है।