Highlights

इंदौर

चंदन नगर चौराहे का मिडियन का कट बंद, व्यवस्थित ट्रेफिक के लिए महापौर ने लिया निर्णय

  • 27 Dec 2023

इंदौर। शहर के ट्रेफिक को चुस्त दुरुस्त करने महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगातार प्रयासरत हैं। मध्य क्षेत्र का अतिक्रमण हटाने में सफलता के बाद अब चंदननगर से गंगवाल बस स्टैंड के बीच यातायात बेहतरी के लिए मिडियन कट को बंद किया है। इस कट के बंद होने से वाहन गुत्थम गुत्था नहीं होते हुए आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।
लंबे समय से चंदन नगर चौराहे से गंगवाल बस स्टैंड के बीच मिडियन का कट खोल दिया गया था, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते थे। हादसे की शिकायतें भी महापौर को मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए महापौर ने मार्ग का दौरा करते हुए  निगम और  यातायात विभाग को कट बंद करने के निर्देश दिए थे। महापौर की सजगता से अब इस मार्ग पर भविष्य में किसी प्रकार की दुघर्टना की संभावनाएं रूकेगी। इस दौरान चंदन नगर में मुस्लिम समाज के कतिपय लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया था। विरोध के चलते सैकड़ों समाजजन सडक़ पर उतर आए थे। स्थिति बिगडऩे की आशंका के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।