Highlights

देश / विदेश

चिनैनी के समरोली के पास पहाड़ दरकने से हजारों  वाहन फंसे, जम्मू-श्रीनगर हाईवे फिर बंद

  • 01 Mar 2022

उधमपुर/चिनैनी/रामबन। उधमपुर जिले के चिनैनी के समरोली में रविवार की रात पहाड़ दरकने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया। इससे कश्मीर के साथ जम्मू संभाग तीन जिलों का देश से सड़क संपर्क कट गया है। हजारों वाहन उधमपुर के साथ रामबन में रोक दिए गए हैं। फोरलेन हाईवे के निर्माण में लगी कंपनियां पस्सियां व पत्थर हटाने के काम में लगी हुई हैं। हालांकि, सोमवार शाम 7 बजे वैकल्पिक व्यवस्था कर श्रीनगर से जम्मू जाने वाले लगभग डेढ़ सौ वाहनों को वहां से निकाला गया। इसके बाद यातायात फिर बंद कर दिया गया। इस बीच उधमपुर में फंसे आम यात्रियों की मदद को पुलिस ने सामने आते हुए शाम के समय खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाया है।
रविवार रात करीब 2.45 बजे समरोली इलाके में अचानक से पहाड़ का बड़ा हिस्सा राजमार्ग पर आ गिरा, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। पहाड़ के हिस्से में मिट्टी से अधिक पत्थर हैं। इसके बाद समरोली में दोनों तरफ वाहनों की कतार लगने लगी। राजमार्ग के बंद होने पर कश्मीर संभाग के साथ डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिले की तरफ चलने वाले वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई। कई यात्री वाहन डोडा, किश्तवाड़ व भद्रवाह से जम्मू के लिए निकल गए थे और ये वाहन समरोली के पास जाकर फंस गए। 
साभार अमर उजाला