Highlights

देश / विदेश

चीन ने दागी परमाणु क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल

  • 18 Oct 2021

नई दिल्ली. चीन और अमेरिका के रिश्तों में तनातनी के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को हैरान कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन परमाणु क्षमता से लैस पावरफुल हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर चुका है. खास बात ये है कि चीन ने इस खतरनाक मिसाइल को अंतरिक्ष की निचली कक्षा में भेजा. ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, इस मिसाइल टेस्टिंग को काफी सीक्रेट रखा गया था और हाइपरसोनिक हथियारों के मामले में चीन की तरक्की से अमेरिका की एजेंसियां भी हैरत में हैं. 

साभार - aajtak.in