Highlights

इंदौर

चेन लूट का आरोपी खंडवा से पकड़ाया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को मिली सफलता

  • 24 Jan 2022

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कालोनी में महिला के साथ हुई चेन लूट की वारदात के आरोपी को फुटेज से तलाश कर पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार किया है। वह चोरी की बाइक पर चेन लूटने की वारदातें करता था। चेन लूट के बाद ही पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आस पास आने जाने वाले रास्तो पर लगें सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज देखे गये , लगभग 100 कैमरो के फुटेज देखने के बाद आरोपी की पहचान हुई और उसे पहचान कर खंडवा जाकर उसे पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की चेन का टुकड़ा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होन्डा शाईन व घटना के समय पहने गये कपड़ो को जप्त किया गया है। उल्लेखनीय बात यह है कि बदमाश ने पूर्व में थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से ही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी चोरी की थी,  चोरी के अपराध में भी बदमाश को गिर तार किया गया है।  आरोपी बदमाश पूर्व में भी अपराध कर चुका है उसके विरुद्ध थाना भंवरकुआ, थाना अन्नपूर्णा में अपराध क्रमांक 337/2020 धारा 394,34 का दर्ज है, थाना जूनी इन्दौर में अपराध क्रमांक 454/2021 दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी का नाम आदिल शेख बताया जा रहा है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है।