इंदौर। चेन लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो अनेक वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों के निशाने पर वृद्ध महिलाएं रहती थी, जिनके गले से चेन मंगलसूत्र लूटने की वारदात कर आरोपी भाग निकलते थे।
एरोड्रम पुलिस की टीम ने चंद्रकाता जैन, निवासी अंबिकापुरी के साथ हुई डेढ लाख रुपए की चेन लूट के मामले में पीयूष जैन, निवासी बंगाली कॉलोनी और उसके साथी हिमांशु, निवासी जूनी इंदौर को फुटेज के आधार पर पकड़ा था। इस मामले में अफसरों ने मंगलवार को थाने आकर आरोपियों से पूछताछ की। दोनों ने कबूला कि उन्होंने अभी तक मल्हारगंज, तिलक नगर और एरोड्रम में 5 वारदात की हैं। पुलिस को आरोपियों द्वारा और भी वारदात करने की शंका है। पीयूष और हिमांशु ने पूछताछ में कबूला है कि उनके टारगेट पर बुजुर्ग महिलाएं ही होती थी। इससे उन्हें मौके से भागने का समय मिल जाता था। पिछले दिनों तिलक नगर में भी पीयूष ने जैन मंदिर के यहां बुजुर्ग महिला की चेन लूट ली थी।
महिला से मोबाइल लूट में भी पूछताछ
एरोड्रम में एक महिला से मोबाइल लूट के मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ लूट की थी। पुलिस इस मामले में हुलिए के आधार पर पक?ाए दोनों आरोपियों से ही पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंजु माने की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने बाइक सवार दो लुटेरों पर केस दर्ज किया है। मंजू ने बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 8 बजे वह दर्शन करने विद्याधाम मंदिर गई थी। इस दौरान कालानी नगर में भागवत गार्डन के यहां पहुंची तो बाइक पर दो बदमाश आगे जाकर पलट कर आए। उन्होंने हाथ से 36 हजार कीमत का मोबाइल छीना और फरार हो गए। महिला ने पुलिस को दोनों के हुलिए की जानकारी दी। पुलिस इस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
चेन लुटेरों ने अनेक वारदातें कबूली, वृद्ध महिलाएं रहती थी निशाने पर
- 05 Dec 2024