इंदौर। राजेंद्रनगर पुलिस ने महिलाओं से चेन व मंगलसूत्र लूटने वाले तीन बदमाशों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। चेन लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की उ मीद है।
राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि 5 मार्च को ममता माली नामक महिला सड़क से जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए बदमाश उसके गले से सोने की चेन खिंचकर रफू चक्कर हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की। इस पर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद पुलिस ने उस मार्ग के 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद बदमाशों का हुलिया और गाड़ी सामने आई।
फुटेज में दो बदमाश नजर आए, जिनका हुलिया पुराने बदमाशों से मिलता जुलता निकला। इस पर एक टीम ने इनकी जानकारी निकाली। जांच पड़ताल में दोनों के नाम कनिष्क और पियूष सामने आया, इस पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने वारदात को अंजाम देना बताया। पूछताछ में कनिष्क ने बताया कि उसने अपने स्कूल के साथी हर्ष सोनी को सोने की चेन बेची है, इस पर पुलिस ने हर्ष सोनी को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों को महंगी गाड़ी में घुमना, होटल में जानाा, महंगे मोबाइल आदि रखने का शौक है। जिसे पूरा करने के लिए ये वारदात को अंजाम देने लगे। ये वारदात को अंजाम देने के पहले अपनी बाइक की नंबर प्लेट निकाल लेते थे, वारदात को अंजाम देकर फिर बाइक पर नंबर प्लेट लगा देते थे। बदमाशों का कहना है कि यदि वारदात को अंजाम देते हुए कोई उनकी पहचान नहीं कर पाएगा। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकार्ड निकला है।
इंदौर
चेन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में, चोरी का माल खरीदने वाला भी पकड़ाया
- 09 Mar 2022