इंदौर । अन्नपूर्णा पुलिस ने चेन लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 90 हजार कीमत की तीन सोने की चेन बरामद की है।
आरोपीगण करण पिता कुंवर लाल धीमान उम्र 22 साल निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर और जीतू पिता मगन बघेल उम्र 25 साल नि. नंदबाग कालोनी भोलेनाथ मंदिर के पास बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होनें अन्नपूर्णा क्षेत्र में भी वारदात करना स्वीकार किया था। आरोपियो द्वारा अन्नपूर्णा क्षेत्र परस्पर नगर इंदौर में महिला से सोने की चेन लूट करना स्वीकार किया । दोनो आरोपियो ने नेमी नगर में महिला से सोने की चेन लूट करना स्वीकार किया। दोनो आरोपियो से लूट का माल बरामदगी व अन्य अपराधो में पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । जिनसे पुछताछ के दौरान थाना क्षेत्र प्रिकांको कालोनी इंदौर में महिलाओ से सोने की चेन लूट करना स्वीकार किया । आरोपियो से लूटी गई सोने की चेने कीमति करीब 90000 रुपए की बरामद की गई । आरोपिगण के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है जिनसे अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है ।
इंदौर
चेन लूटने वाले आरोपपियों से 3 सोने की चेन बरामद
- 16 Sep 2021