Highlights

भोपाल

चुनाव आचार संहिता का असर, महाकाल मंदिर में नेताओं का कोटा खत्म

  • 10 Oct 2023

सीएम के कार्यक्रम रद्द; बारात-जुलूस के लिए परमिशन जरूरी
भोपाल। विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही मध्यप्रदेश में सोमवार से आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने सिहोरा और बरगी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं। जबलपुर जिले के सिहोरा के बघराजी में महिला महासम्मेलन और बरगी में आदिवासी सम्मेलन होना था।
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में नेताओं का कोटा खत्म कर दिया गया है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया, ह्यनेताओं को 350 भक्तों के लिए भस्म आरती अनुमति सुविधा दी जाती है। इसे सोमवार से बंद कर दिया गया है। 350 भक्तों की अनुमति सुविधा को आॅनलाइन किया गया है। राजनीतिक आधार पर दर्शन के लिए प्रोटोकॉल व्यवस्था भी आचार संहिता लागू रहने तक बंद रहेगी।ह्ण
चुनाव के चलते शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। लाइसेंसधारकों को अपने हथियार तुरंत और किसी भी स्थिति में नोटिस प्राप्त होने की तारीख से 7 दिन की अवधि के भीतर संबंधित थानों में जमा कराने होंगे। ऐसा नहीं करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह बाद हथियार वापस कर दिए जाएंगे।
राजनीतिक पोस्टर्स-बैनर्स हटे
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के तमाम जिलों में जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला मैदान में उतर चुका है। नेताओं और राजनीतिक दलों के पोस्टर्स-बैनर सार्वजनिक स्थलों से उतारे जा रहे हैं। अब बारात में बैंड या किसी भी तरह का जुलूस निकालने पर कलेक्टर या संबंधित एसडीएम की परमिशन जरूरी होगी। सभा और अन्य कार्यक्रमों के लिए भी इजाजत लेनी होगी।
भोपाल में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने राजनीतिक दलों के पोस्टर्स-बैनर्स हटाने शुरू कर दिए हैं।
नहीं होंगे विकास कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण-
आचार संहिता लागू होने के बाद अब विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण नहीं होंगे। हालांकि, आचार संहिता से पहले ही जिन कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो चुका है, उनका काम चलता रहेगा। भोपाल में आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले पार्क, सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया। न्यू मार्केट स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट के पास महिला सुलभ कॉम्प्लेक्स और फीडिंग रूम का उद्घाटन महापौर मालती राय, पार्षद आरती अनेजा ने किया।
खंडवा में भी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक पोस्टर्स-बैनर्स हटा गए। दीवार लेखन को ऊपर से पेंट कर मिटाया गया।
छिंदवाड़ा में सुबह से ही भूमिपूजन की होड़
आचार संहिता लागू हो सकती है, इसका पता सभी राजनीतिक दलों को था इसीलिए आज सुबह से विकासकार्यों के भूमिपूजन की होड़ देखी गई। छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 1 में प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने 2 लाख रुपए की लागत के रंगमंच का भूमिपूजन किया। इस वार्ड से कांग्रेस के पार्षद रोशनी सरलाम हैं।
वार्ड क्रमांक 16 में विवेक बंटी साहू ने मुख्यमंत्री कायाकल्प निधि से 60 लाख रुपए की लागत की सड़क का भूमिपूजन किया। यहां से भी कांग्रेस की पार्षद संतोषी गया प्रसाद वाडीवा हैं। मानेगांव में भी साहू ने 23 लाख की सड़क का भूमिपूजन किया।