Highlights

इंदौर

चुनावी कहासुनी में युवक को पीटा

  • 20 Nov 2023

इंदौर। चुनाव के दिन हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने युवक को रास्ते में रोका और जमीन पर पटककर पीटा। चंदननगर पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना धार रोड पर जवाहर टेकरी क्षेत्र में एक्सिस बैंक के सामने हुई। फरियादी प्रवीण पिता मोहनलाल चौधरी निवासी ग्राम कलारिया की रिपोर्ट पर आरोपी लोकेश निवासी ग्राम कलारिया के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने मेरा रास्ता रोका और गालियां दी। कहा कि तू बहुत तेज चल रहा था बीजेपी का साथ देता है। हमारी सरकार आने दे तो हम तुझे बताएंगे। मैंने आरोपी से कहा कि तुम गाली क्यों दे रहे हो। इस पर उसने मेरे साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की व मुझे जमीन पर गिरा दिया और लात घूसें बरसा दिए। मुझे मुंह और हाथ में चोट आई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यहां अभिकर्ता के साथ मारपीट
इसी प्रकार भंवरकुंआ पुलिस ने निर्दलीय पार्टी के अभिकर्ता के साथ मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक घटना नरेश तेजवानी निवासी प्रोफेसर कालोनी के साथ होलकर स्कूल के पीछे जानकरी नगर में हुई। आरोपी बंटी यादव,विशाल यादव,शु भम यादव पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मैं निर्दलीय पार्टी के अभिकर्ता के रूप में 67 नंबर बूध पर था आरोपी आए और बोले कि यहां क्यों खड़ा है। मैने कहा कि मुझे पीठासीन अधिकारी ने हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया था। इसी बात पर आरोपियों ने मारपीट की।