Highlights

रतलाम

चुनाव प्रचार में दिग्गजों की एंट्री

  • 05 Jul 2022

रतलाम में 9 जुलाई को रोड शो करेंगे ष्टरू शिवराज सिंह, कमलनाथ 11 को दिखाएंगे ताकत
रतलाम।  नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अब दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। रतलाम नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 जुलाई को चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने 11 जुलाई को आएंगे। कमलनाथ भी शहर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और शार्ट मीटिंग लेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम
सीएम शिवराज सिंह चौहान 9 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रतलाम पहुंचकर रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान शिवराज सिंह पार्टी नेता और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से मुलाकात भी करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहले 9 जुलाई को रतलाम के दौरे पर पहुंचने वाले थे लेकिन दोनों बड़े नेताओं का कार्यक्रम एक ही दिन होने से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब 11 जुलाई को चुनाव प्रचार के लिए रतलाम पहुंचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 11 जुलाई को सुबह 10:20 पर बंजली हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। बरबड़ विधायक सभागृह पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। जिसके बाद 11:00 से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। दोपहर 1:55 पर कमलनाथ रतलाम से रवाना होंगे।