Highlights

छतरपुर

चुनावी पर्चा फाड़ा, सरिए से बच्चे की चमड़ी उधेड़ दी

  • 20 Jun 2022

छतरपुर। मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव जोर पकड़ रहा है, लेकिन छतरपुर में चुनाव प्रचार घातक हो गया। 12 साल के बच्चे की पीठ को पड़ोसी ने सरिए से इसलिए उधेड़ दिया, क्योंकि उसने उसके घर में चिपका चुनावी पोस्टर फाड़ दिया था। नाराज पड़ोसी ने बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
मामला सिविल लाइन थाना इलाके के पुछी गांव का है। गांव के बालादीन कुशवाहा के 12 साल के बच्चे ने खेल-खेल में पड़ोसी के दरवाजे पर लगा पंचायत चुनाव के प्रत्याशी का पोस्टर फाड़ दिया। पड़ोसी इस प्रत्याशी का समर्थक है। घटना से नाराज पड़ोसी बच्चे को अपने घर के अंदर खींच ले गया और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की। बच्चे का शोर सुन परिजन और आस-पड़ोस के दूसरे लोगों ने दरवाजा खुलवाया। बच्चे की पीठ और हाथ में गंभीर चोट आई है।
हाथ, पैर, कमर पर भी मारा
घायल बच्चे की मां पूनम ने बताया कि गांव के 45 साल के मनप्यारे प्रजापति ने बेटे के हाथ, पैर, कमर, कूल्हे, पीठ पर लोहे की रॉड से मारा। शरीर में कई जगह चोटे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद दांगी का कहना है कि मामले की शिकायत अब तक नहीं आई है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।