Highlights

इंदौर

चुनाव में ओबीसी की भूमिका अहम: बिसेन

  • 28 Mar 2023

एसीएसटीजैसी सुविधाओं को लेकर जल्द ही राष्ट्रीय संगोष्ठी; शिवराजसिंह को फिर अगला सीएम बताया
इंदौर। पूर्व मंत्री तथा राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सोमवार को इंदौर आए। यहां वे सुबह योग मित्र कार्यक्रम में शामिल हुए और फिर रेसीडेंसी में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग से संबंधित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी जल्दी आयोजित होगी। 3 अप्रैल के बाद इसकी तारीख की घोषणा होगी।
उन्होंने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य यह है कि अभी ओबीसी को पंचायत व निकाय चुनाव में रिजर्वेशन मिला। अब उन्हें शैक्षणिक क्षेत्र में जैसे अगर कोई ओबीसी का स्टूडेंट पढ़ रहा है तो उसे सरकारी की क्या-क्या सहूलियत हो सकती है। इसी प्रकार छात्रावास और ओबीसी के बच्चों को एससीएसएटी के समान सहूलियत मिले। ओबीसी स्टूडेंट्स यूपीएससी, पीएससी सहित अन्य राज्य स्तरीय व केंद्र स्तर परीक्षा देते हैं तो उसे आरक्षण का लाभ मिले, यह काम भारत सरकार के माध्यम से ही पूरा होना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी कमीशन के माध्यम से हम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के सामने रखेंगे। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी भोपाल, जबलपुर, छिंदवाडा या जबलपुर में होगी जिसमें कई राज्यों के पिछड़े वर्ग के मुख्यमंत्री, आयोग के अध्यक्ष आदि शामिल होंगे।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में नए आयाम दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा में पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री होंगे। अब की बार पांचवी बार फिर शिवराज सिंह चौहान ही पांचवी बार मुख्यमंत्री होंगे, यह बात मैं जवाब दारी के साथ कह सकता हूं। चुनाव में पिछड़ा वर्ग की मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए महत्वपूर्ण काम किया है। आज अनाज के अलावा प्रदेश में दूध का प्रोडक्शन बढ़ते जा रहा है। मछली पालन में बालाघाट ने हिन्दुस्तान में स्थान पाया है। अर्थव्यवस्था बढ़ाने में पिछड़ा वर्ग का बड़ा योगदान है।
गड़बड़ करने वालों के लिए रॉड से भी मजबूत है मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी सरकार के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने में पूरी तरह सक्षम है। जो गलती करता है, उसे सजा दी जाती है, जो अच्छा काम करता है उसकी पीठ थपथपाई जाती है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी गड़बड़ करते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के तेवर लोहे की रॉड से भी मजबूत है। जो अच्छे काम करते हैं उनके लिए मोम से भी मुलायम है।