Highlights

इंदौर

चुनाव में चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर ... सुबह से ही मैदान संभाल रहे नेता

  • 24 Jun 2022

अधिक से अधिक मतदाताओं से जनसंपर्क और पक्ष में वोट की अपील पर फोकस
राजनीतिक संवाददाता
इंदौर। शहर की सरकार यानि नगरीय निकायचुनाव 2022 के चलते अब जहां सियासी गर्माहट बढ़ गई है और भाजपा व कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेता व निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं का आशीर्वाद लेते हुए जनसंपर्क में जुटे हैं, वहीं आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच कई रोचक नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। उधर, पार्षद के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में सुबह से ही उतरकर लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। सभी नेताओं का अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलना और अपने पक्ष में वोट की अपील करने पर फोकस है।
हर क्षेत्र में इंदौर अव्वल, यही विकास का परिचायक-भार्गव
देश का हृदय मध्यप्रदेश है, तो इंदौर देश की धड़कन बन गया है, विकास के हर मापदंडों को पूरा करने का काम इंदौर कर रहा है, हर क्षेत्र में अव्वल आकर तेजी से विकासशील शहर की और बढ़ रहा है। उक्त बात भाजपा महापौर प्रत्याशी  पुष्यमित्र भार्गव ने जबरन कॉलोनी में जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में लगातार पांच बार अव्वल आने की बात हो या फिर स्मार्ट सिटी के कामकाज की बात हो, वाटर प्लस सिटी के रूप में अव्वल आने की बात हो, या फिर ईट राइट चैलेंज की बात हो इंदौर विकास के हर मापदंड पर खरा उतर रहा है, यही इंदौर के विकास का परिचायक है। यही भाजपा की उपलब्धि है, हमें इन्हें बूथ पर ले जाना है।  विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य क्षेत्र आर्थिक व व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र है, इस मध्य क्षेत्र में इंदौर की सांस्कृतिक विरासत राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, दुर्गा मंदिर, गांधी हॉल, बोलिया सरकार की छत्री को सवारने का काम भाजपा ने किया है। भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि वास्तव में इंदौर को देश का सबसे सुंदर शहर बनाने के संकल्प को लेकर काम कर रही है।जबरन कालोनी, अग्रवाल नगर, जानकी नगर, प्रकाश नगर, अभिनव नगर, पराग नगर, मोदी परिसर, चितावद आदि स्थानों पर अभूतपूर्व जनसंपर्क हुआ। क्षेत्र-3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, गोविन्द मालू, जगमोहन वर्मा, उमेश शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, हरीश डागूर, दिनेश वर्मा, रितेश विरांग, आशीष शर्मा, मुकेश मंगल, शिव वर्मा, गंगाराम यादव, सुमित मिश्रा, पार्षद प्रत्याशी वार्ड 61 से भावना सुंदरलाल चौधरी, वार्डö 62 से श्रीमती रूपा दिनेश पाण्डे, वार्ड कं्र 55 से श्रीमती पंखुड़ी डोसी, वार्ड 63 से मृदुल अग्रवाल, वार्ड कं्र 64 से मनीष शर्मा मामा, रामदास गर्ग, ईश्वर बाहेती, विनोद शर्मा, जयेश परमार, ललित यादव, उमेश वर्मा, गोविन्द सिंघल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
 लोगों को समस्याओं में छोड़कर भागना भाजपा का चरित्र - शुक्ला
कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला गुरुवार को  जब जनसंपर्क करते हुए गांधीनगर में पहुंचे तो वहां के रहवासियों ने भाजपा के द्वारा नगर निगम में 20 साल के अपने शासनकाल के दौरान किए गए विकास की असलियत दिखा दी । शुक्ला के  जनसंपर्क की शुरूआत बड़ा बांगड़दा से हुई । वहां पर जनसंपर्क करने के बाद जैसे ही वह गांधीनगर में पहुंचे तो गांधीनगर के नागरिकों ने शुक्ला को अपने क्षेत्र की नारकीय स्थिति दिखाई । नागरिकों के साथ जाकर शुक्ला ने हालात को देखा तो नागरिकों से सवाल किया कि ऐसी दयनीय और गंदगी भरी स्थिति के बीच में आप किस तरह रहते हैं ? इसके जवाब में नागरिकों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में विकास ही नहीं किया गया है । यह स्थिति देखकर शुक्ला ने कहा कि लोगों को समस्याओं के बीच में छोड़कर भागना भाजपा का चरित्र है । गांधीनगर की वर्तमान स्थिति पिछले 20 सालों में नगर निगम में रहकर भाजपा के द्वारा किए गए विकास की हकीकत को उजागर करती है । शुक्ला ने यहां के नागरिकों से वादा किया कि महापौर बनने के बाद वे प्राथमिकता के साथ गांधीनगर को समस्याओं से मुक्त करने का एक पूरा प्रोजेक्ट तैयार करेंगे । इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन सबसे पहले किया जाएगा । इसके बाद शुक्ला के द्वारा बोहरा कॉलोनी ,नया बसेरा, छोटा बांगड़दा, श्री राम नगर, रूप नगर ,गरीब नवाज नगर, सुविधि नगर, साकेत धाम, अशोक नगर, वेंकटेश नगर , लोकनायक नगर , विद्या धाम आदि में जनसंपर्क किया । उन्होंने  वार्ड क्रमांक 14 ,15 ,16 और 4 में जनसंपर्क किया । इस जनसंपर्क के दौरान विधायक विशाल पटेल, कांग्रेस नेता मनजीत सिंह टुटेजा ,सुनील परिहार ,दिलीप त्रिवेदी, पवन जैन, मनीषा शिरोडकर आदि उपस्थित थे ।
किसी महापौर प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया
वैसे तो महापौर पद के लिए मुख्य टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी संजय  शुक्ला और भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के बीच है। भाजपा और कांग्रेस के साथ महापौर प्रत्याशी के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन  पत्र जमा किए थे, लेकिन नाम वापसी के बाद पता चला की किसी भी प्रत्याशी ने महापौर पद से नाम वापस नहीं लिया। यानी 19 महापौर चुनावी  मैदान में उतरे है, जिसके चलते दो ईवीएम मशीनें लगाना पड़ेगी, क्योंकि एक मशीन में अधिकतम 15 प्रत्याशियों के नाम ही आ सकते हैं, लेकिन 19 प्रत्याशी होने के चलते अब एक अतिरिक्त ईवीएम लगाना पड़ेगी।
शासकीय सेवक को राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार करने पर किया निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने एक माध्यमिक शिक्षक सुरेश यादव को राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सुरेश यादव माध्यमिक शिक्षक के रूप में शासकीय गुरुकुलम् आवासीय विद्यालय मोरोद  इंदौर में पदस्थ है। इन्हें अपने पदीय कृत्यों के पालन में अशिष्टता बरतने, अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण रूप से सनिष्ठ नही होने एवं शासकीय सेवक के कर्तव्य पर रहते समय अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता बरतना बरतने व शासकीय सेवा में रहते हुए राजनैतिक दल से संबंध रखने और निरंकुशता से सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष के संबंध में टिप्पणी करने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग इंदौर रहेगा।