बांध, सड़क व पुल निर्माण कार्यों की गड़बड़ी सहित अन्य मुद्दों को किया शामिल
भोपाल। चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस ने जीत के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए शिवराज सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार किया है। इसे प्रदेश और जिला स्तर पर जारी किया जाएगा। इसमें बांध, सड़क व पुल निर्माण कार्यों की गड़बड़ी, छात्रवृत्ति, आयुष्मान भारत, मध्याह्न भोजन, राशन वितरण, भर्ती परीक्षा, पदोन्नति रोकने, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ न देने, जल जीवन मिशन, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की गड़बड़ियों से जुड़े मुद्दों को शामिल किया गया है। आरोप पत्र समिति के सदस्य पूर्व विधायक पारस सखलेचा ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है। अधोसंरचना विकास के नाम पर करोड़ों रुपये व्यय तो किए गए, पर इसमें अनियमितताएं हुई हैं।
धार का कारम बांध निर्माण
धार जिले के कारम बांध निर्माण के दौरान ही रिसाव हो गया और टूटने का खतरा पैदा हो गया था। इसी तरह निर्माण के कुछ समय बाद ही भोपाल से औबेदुल्लागंज मार्ग पर कलियासोत नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके पहले ग्वालियर-चंबल संभाग के सात पुल क्षतिग्रस्त होने की घटना सामने आई थी।
पदोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा
पूरक पोषण आहार वितरण की गड़बड़ी महालेखापरीक्षक में सामने आ चुकी है। पात्र हितग्राहियों को राशन न मिलना, मिट्टी मिला खाद्यान्न वितरित करना, मध्याह्न भोजन के राशन में गड़बड़ी, किसानों से प्रीमियम लेने के बाद भी प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ न देना, पुलिस आरक्षक सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के भुगतान में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को छह साल से पदोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
जनता के बीच लाएंगे आरोप-पत्र
हजारों कर्मचारी बिना पदोन्नत हुए सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिनसे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। नए नियम भी अब तक तैयार नहीं हुए हैं। पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, लेकिन अभी तक उन्हें इसका लाभ सरकार की लापरवाही के कारण नहीं मिला है। जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं। इन सभी मुद्दों को कांग्रेस आरोप पत्र के माध्यम से जनता के बीच ले जाएगी। इसे अंतिम रूप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह के साथ बैठक में दिया जाएगा।
जनता सब जानती है, हम उन्हीं के बीच रहते हैं
भाजपा-कांग्रेस द्वारा शिवराज सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र लाने की तैयारी पर भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि उनका आरोप पत्र विधानसभा में भी मुंह के बल गिर चुका है। कांग्रेस का नेतृत्व ही आपस में लड़ता नजर आया। कांग्रेस में एक-दूसरे के विरुद्ध ही आरोप पत्र लाने का दौर चल रहा है। जनता सब जानती है, भाजपा तो जनता के बीच जनता के साथ बनी हुई है। विकासयात्रा के माध्यम से जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाने वाले हैं। कांग्रेस में दम हो तो बयानों से निकलकर जमीन पर आए। मध्य प्रदेश देश में वह राज्य है, जहां हितग्राहियों का योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल जाए, इसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। 70 साल में कांग्रेस शासित किसी राज्य में ऐसा कोई अभियान नहीं चलाया गया।
भोपाल
चुनावी साल में बन रही रणनीति ... कांग्रेस ने शिवराज सरकार के विरुद्ध तैयार किया आरोप पत्र
- 31 Jan 2023