मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
इंदौर। भंवरकुंआ पुलिस ने चेन स्नैचर गैंग के दो सदस्यों को गिर तार किया है। वहीं इनके कब्जे से दो मोबाइल एंव घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
भंवरकुंआ टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि गिर त में आए आरोपियों ने भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग एंव द्वारकापुरी क्षे6 के 60 फीट रोड से फरियादी के हाथों से झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया था। इन मामलों में आरोपियों की सतत तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हेमंत ठाकुर निवासी सुदामा नगर और गोलू उर्फ अमित निवासी सुदामा नगर को गिर तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने भंवरकुंआ और द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देना कबूल किया। गिर त में आए आरोपी आदतन अपराधी हैं और इन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई प्रकरण पंजीबद्व हैं।
इंदौर
चेन स्नैचर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
- 10 Apr 2023