रामनिवास रावत और डॉ. गोविंद सिंह को साथ लेकर जनसभा करेंगे PCC चीफ जीतू
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के 2 चरणों में 12 सीटों पर मतदान हो चुका है। इन दोनों चरणों में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के सिर्फ 2 ही दौरे हुए हैं। अब तीसरे चरण में कांग्रेस का फोकस ग्वालियर-चंबल अंचल पर है। तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को है। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रचार करने चंबल आएंगे।
30 अप्रैल को राहुल गांधी भिंड के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 2 मई को प्रियंका गांधी मुरैना में रोड शो करेंगी। राहुल-प्रियंका के दौरे से पहले कांग्रेस एकजुटता दिखाने की कोशिश में जुट गई है।
ग्वालियर-चंबल पर फोकस क्यों
ग्वालियर-चंबल में 4 लोकसभा सीटें भिंड, मुरैना, ग्वालियर और गुना आती हैं। गुना में 1999 से 2014 तक लगातार कांग्रेस चुनाव जीतती रही है। 2019 में बीजेपी के केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था। इसके बाद सिंधिया ने 2020 में बीजेपी जॉइन कर ली थी। इस बार बीजेपी ने केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को उतारा है।
कांग्रेस ने उनके सामने पूर्व विधायक राव देशराज सिंह यादव के बेटे राव यादवेंद्र यादव को उतारा है। गुना में कांग्रेस को केपी के टिकट कटने पर यादव वोटर का साथ मिलने की उम्मीद नजर आती है। ऐसे में एमपी कांग्रेस यहां ताकत लगा रही है।
नाराज नेताओं के साथ प्रचार करेंगे पटवारी
मुरैना और भिंड में कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और सीनियर विधायक रामनिवास रावत नाराज थे। दोनों ही नेता मुरैना से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी से शिवमंगल सिंह तोमर के प्रत्याशी घोषित होने के बाद डॉ. गोविंद सिंह पीछे हट गए थे। वे चाहते थे कि भिंड में 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया को टिकट मिले। कांग्रेस ने भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड से उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद देवाशीष ने बसपा जॉइन कर ली। वे बीएसपी से चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं, सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट मिलने के बाद रामनिवास रावत नाराज हो गए थे। उनके 25 अप्रैल को मुरैना में पीएम मोदी के सामने बीजेपी जॉइन करने की चर्चाएं भी शुरू हो गई थीं। आनन-फानन में एमपी कांग्रेस ने मनाने की कवायद शुरू की। राहुल गांधी ने रावत से फोन पर चर्चा की। जिसके बाद वे मान गए। अब रामनिवास रावत और डॉ. गोविंद सिंह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ प्रचार करने जाएंगे। 2 दिन तक एमपी कांग्रेस के नेता इसी क्षेत्र में प्रचार करेंगे।
2 दिन तक कांग्रेस का ग्वालियर-चंबल में दौरा
27 अप्रैल को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भिंड, दतिया और ग्वालियर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, अरुण यादव, डॉ. गोविंद सिंह और हेमंत कटारे सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए इंदौर से रवाना होकर सुबह 11.45 बजे भिंड पहुंचेंगे। यहां कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे।
दोपहर 12.45 बजे भिंड से रवाना होकर 1.15 बजे गोहद विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.15 बजे सेवढ़ा में आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। शाम 5.15 बजे दतिया विधानसभा के उदगंवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन, शाम 7 बजे दतिया पहुंचेंगे। यहां किला चौक में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात 10.30 बजे ग्वालियर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
रामनिवास और गोविंद सिंह 28 अप्रैल को करेंगे प्रचार
28 अप्रैल को जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और विधायक रामनिवास रावत ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर 11 बजे करैरा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे पोहरी विधानसभा के बैराड़ में और दोपहर 2 बजे भितरवार, दोपहर 3.30 बजे डबरा विधानसभा में जनसभा करेंगे। शाम 5.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।
भोपाल
चंबल पर कांग्रेस का फोकस, राहुल-प्रियंका करेंगे प्रचार
- 27 Apr 2024