Highlights

इंदौर

चेम्बर के खुले ढक्कन से युवती गिरकर घायल

  • 19 Jun 2024

रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख रु. की पेनल्टी; सब इंजीनियर को भी नोटिस
इंदौर। मानवता नगर में चेम्बर का ढक्कन नहीं होने से रात को एक दोपहिया वाहन सवार युवती गिरकर घायल हो गई। मामले में मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने ढक्कर रखरखाव के लिए जिम्मेदार रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. हैदराबाद पर 1 लाख रु. की पेनल्टी लगाई है। सब इंजीनियर सुस्मिता कर्णिक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि इस लापरवाही के लिए क्यों न उन पर 5 हजार रु. का दंड लगाया जाए।
दुर्घटना 18 जून को हुई थी। यहां से गुजर रही अदिति चौहान चेम्बर के खुले ढक्कर के कारण गिर गई थी। इससे उनके कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। मेयर ने नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर चेंबर के ढक्कन को तत्काल रिपेयर करने, कहीं गड्ढा करना हो तो वहां बैरिकेटिंग कर साइनेज लगाने आदि के निर्देश दिए हैं। निर्देशों की अवेहलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।