इंदौर। विजय नगर सुखलिया में रहने वाले 20 वर्षीय दीक्षांत पिता अजय गुप्ता ने नौ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लसूडिय़ा थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया है। दीक्षांत ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को दोस्त विवेक कामले, तृप्ति भगत, कार्तिक गायकवाड़ और मोहित चौहान के साथ स्कीम नंबर-78 स्थित कैफे पर चाय पीने के लिए गए थे। सभी कैफे के बाहर खड़े होकर चाय पी रहे थे, तभी सामने खड़े नौै अज्ञात बदमाश आए और बिना मतलब दीक्षांत को गालियां देने लगे और फिर सभी ने इक_े होकर बेरहमी से साथ पिटाई कर दी और फिर वहां से जाते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोस्तों ने दीक्षांत को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस को शिकायत की। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर उनकी पहचान की जा रही है।
शराब के लिए मारपीट
मेघदूत नगर में रहने वाले 49 वर्षीय मुकेश पिता रामचंद सिसोदिया ने शिवकुमार विश्वकर्मा, शिवम और जानकी प्रसाद विश्वकर्मा के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। मुकेश ने बताया कि वह रात करीब साढ़े 10 बजे घर के बाहर खड़ा था। तभी आरोपी आए और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। आरोपितों को रुपये देने से मना किया तो गालियां दीं और तीनों ने मारपीट की। जाते हुए कहा कि आज के बाद यदि रुपये नहीं दिए तो वे जान से खत्म कर देंगे। शिकायत के बाद पुलिस ने अड़ीबाजी का केस दर्ज किया है।
इंदौर
चाय पीने गए युवक को अज्ञात बदमाशों ने पीटा
- 31 Aug 2021