Highlights

इंदौर

चाय सुट्टा बार के सामने चाकूबाजी, दो घंटे बाद लौटकर आए बदमाशों ने कर दिया हमला

  • 15 Jan 2024

इंदौर। भंवरकुआ में रविवार शाम बाइक सवारों का ठेले वालों से विवाद हो गया। रास्ते से ठेला हटाने की बात पर पहले बाइक सवार धक्का मुक्की कर चले गए। करीब दो घंटे बाद बाइक सवार अपने अन्य साथियों के साथ आकर ठेला चालक और उसके दोस्त को चाकू मारने लगे।
सामने चाय पी रहे कुछ लोग मदद के लिये आए। उन्होंने पुलिस को सूचना की। जिसके बाद युवकों को अस्पताल भेजा गया। भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना रविवार शाम विष्णुपरी के चाय सुट्टा बार के सामने की है। यहां गुलशन पुत्र रामचंद सोनकर निवासी यादव नगर मूसाखेड़ी अपना सब्जी का ठेला लेकर खड़ा था।
बाइक पर सवार युवकों ने रास्ते देने की बात कही। गुलशन ने ठेला थोड़ा हटाया तो बाइक सवार उससे बहस करने लगे। उन्होंने गुलशन से मारपीट की और चले गए। इस दौरान राहगिरों ने बीच बचाव किया।
गुलशन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी दो घंटे बाद दो बाइक से आए। उन्होंने गुलशन की कॉलर पकड़ी और चाकुओं से हमला कर दिया। इस दौरान गुलशन का दोस्त दीपेश ठाकरे बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मामले में रोहित पिता अरविन्द धोलपुरे निवासी जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर, सुजल पिता बबलू लिखार, मोहित, परवेज और तनिष्क का नाम सामने आया है। पुलिस ने पांचों पर हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया है।