इंदौर। युवती और आरोपी शहर के चाय सुट्टा बार पर मिले, जहां दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद आरोपी युवक ने नजदीकियां बढ़ाकर युवती से कई बार दुष्कर्म किया, जब युवती गर्भवती हो गई तो दबाव प्रभाव बनाकर गर्भपात करा दिया। मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि 23 साल की युवती ने इलाके में रहने वाले आसिफ खान पिता आरिफ खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा कि लंबे समय से आरोपी आसिफ खान शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवा दिया। इसके बा पीड़िता कई दिनों तक आसिफ से शादी की बात करती रही, लेकिन आसिफ ने बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं युवक और युवती के बीच दो साल से दोस्ती थी। कई बार वे एक दूसरे के साथ घुमने भी गए थे। आरोपी युवक की अब तक शादी नहीं हुई है।
इंदौर
चाय सुट्टा बार में हुई थी युवती के आरोपी से दोस्ती, शादी की झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, कराया गर्भपात
- 17 Oct 2023