Highlights

चंडीगढ़ + पंजाब

चार अफगान नागरिकों को 17 किलो हेरोइन समेत पकड़ा

  • 06 Jul 2021

पंजाब पुलिस ने रविवार को एक और बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली की एक निर्माण यूनिट से चार अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 17 किलो हेरोइन बरामद की। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस को उत्तर प्रदेश में इस कारोबार के साथ जुड़े अन्य संपर्क की सूचना प्राप्त हुई है और इस संबंध में एक टीम वहां भेज दी गई है ताकि नशा तस्करी नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
डीजीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुजाहिद शिनवारी निवासी नंगरहार, मुहम्मद लाल काकर, जनात गुल काकर और समियुल्ला अफगान तीनों निवासी कुंडू, अफगानिस्तान के तौर पर हुई है। हेरोइन की बड़ी बरामदगी के अलावा पुलिस ने नैब सराए यूनिट से नशीले पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई केमिकल और लैब उपकरण भी बरामद किया है।