इन्दौर। बाणगंगा पुलिस अरविंदो अस्पताल परिसर में बने फ्लेटों में चोरी करने वलो दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार गत 20 मार्च को फरियादिया कल्पना पिल्लई निवासी गुलाबी बिल्डिंग फ्लैट न. 04 अरविन्दो अस्पताल कैम्पस ने रिपोर्ट किया कि वह 18 मार्च को घर से बाहर गई, 20 मार्च को लौटी तो फ्लेट की खिड़की टूटी हुई थी, जिसमें से घुसा अज्ञात बदमाश घर में से आईफोन, चार्जर, सोने का नेकलेस, चांदी की पायजेब, 20 हजार नकदी चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने टीम गठित कर विवेचना में लगाया।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटैज चेक किये, जिसमें दिनांक 18 एवं 19 मार्च रात करीब 1.30 बजे दो संदिग्ध लडके बिल्डिंग मे प्रवेश करते दिखे। रिकार्डिंग एवं फुटेज के आधार पर जब पूछताछ की गई तो दोनों लड़को की पहचान अमन हिंगे और विशाल बारिया के रूप में हुई। वहीं जानकारी मिली कि दोनो कुछ दिनों से बहुत पैसे खर्च कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने अमन हिंगे एवं विशाल बारिया दोनों निवासी भौरासला को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए चोरी किया हुआ एमआई कम्पनी का पावर बैंक, आईफोन मोबाईल, गहने एवं सिक्के बरामद करवाए। बदमाशों को रिमाण्ड लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
चोरी के आरोपी गिरफ्त में आईफोन, गहने व सिक्के बरामद
- 23 Mar 2023