Highlights

इंदौर

चोरी का आरोपी भागा, पुलिस ने पकड़ा

  • 01 Feb 2024

इंदौर। चोरी का आरोपी जेल ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। मशक्कत के बाद उसे पकडक़र जेल भेज दिया गया। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि आरोपी फैजल पिता शकील खान निवासी आजाद नगर ने पिछले दिनों दुकान में चोरी की वारदात की थी। सीसीटीवी फुटेज में आए हुलिए के आधार पर उसे पकड़ा था। पूछताछ के बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसका जेल वारंट जारी कर दिया था। पुलिस उसे दोपहिया वाहन से सेन्ट्रल जेल लेकर जा रही थी। इसी दौरान संयोगितागंज थाना क्षेत्र में उसने पुलिस जवानों से लघुशंका पर जाने के लिए रोका। लघुशंका के लिए बाइक से उतरते ही वह हथकड़ी सहित भाग निकला। करीब एक घंटे तक पुलिस उसे ढूंढती रही। राहगीरों से भी पूछताछ की। मशक्कत के बाद उसे जवानों ने पकड़ा और जमकर खातिरदारी करते हुए जेल भेज दिया।

श्वान से बचने के चक्कर में घायल
इंदौर। एमआईजी इलाके में एक युवक को पालतू श्वान काटने दौड़ा। वह बचकर भागा तो कम्युनिटी हाल के गेट से टकराकर घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना नादिया नगर स्थित क युनिटी हाल के पास हुई। घायल का नाम लोकेश पिता तेजकुमार वर्मा निवासी नादिया नगर है। उसकी रिपोर्ट पर श्वान मालिक रवींद्र सैन निवासी कम्युनिटी हाल के पास के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि आरोपी रवींद्र अपना पालतू श्वान घूमा रहा था। श्वान किसी चेन से बंधा हुआ नहीं था। श्वान ने उसे देखकर भौंका और काटने दौड़ा। इससे खबराकर उसने दौड़ लगाकर बचना चाहा लेकिन वह कम्यूनिटी हाल के गेट से टकरा गया और घायल हो गया। जब उसने आरोपी से बोला कि तुम अपने श्वान को बांधकर क्यों नहीं रखते हो तो आरोपी ने गालियां दी और मारपीट भी  की।

युवक को डंडों से पीटा
इंदौर। हिस्ट्रीशीटर बदमाश और साथियों ने युवक का अपहरण कर लिया और मैदान में ले जाकर डंडो से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि घायल का नाम प्रमोद उर्फ प्रद्युमन पिता पप्पू साहू निवासी कुशवाह नगर है। उसकी रिपोर्ट परपर आरोपी रईस उर्फ बाका पिता मो. शकूर निवासी सहयोग नगर, आसिफ पिता मो.रईस उर्फ बाका और बाबू पिता मो.रईस उर्फ बाका के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। फरियादी ने बताया कि मैं अपना लोडिंग वाहन पार्क करने जा रहा था तभी रास्ते में आरोपी रईस उर्फ बाका और उसके पुत्रों व साथियों ने रोक लिया। मारपीट की और मेरा अपहरण कर पास के खाली मैदान में ले जाकर लात घूसों और डंडों से पीटा। हमले के बाद आरोपी भाग गए। इस घटना में हंगामे की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने बाद में स्थिति संभाली

 स्कूलों में घुसे चोर
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में चोरों ने दो स्कूलों में वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के मुताबिक पहली वारदात फरियादी आकाश पटले के लार्ड शिवा एकेडमी स्कूल कुशवाह नगर में हुई। चोर दो क पयूटर सीपीयू,डीवीआर, मोबाइल और 54 हजार रूपए चुरा ले गए। कैमरे टूटे थे। दूसरी वारदात योगेश राय के स्टेपिंग स्टोन किड्स एकेडमी न्यू जगदीश नगर में हुई। चोर रूपए और अन्य सामान चुरा ले गए।

नर्स ने चुराया था मंगलसूत्र
इंदौर। निजी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स को पुलिस ने पकड़ा जिसने अस्पताल में भर्ती एक महिला का मंगलसूत्र चुरा लिया था। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो वह गिड़गिड़ाने लगी
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीबाई निवासी सेंधवा भंवरकुंआ क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती थी जिसका मंगलसूत्र चोरी हो गया था। इसकी शिकायत संबंधित महिला मरीज ने पुलिस को की थी। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों में आए फुटेज में अस्पताल की ही एक नर्स मंगलसूत्र चुराते दिखी थी। थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि नर्स निर्मला पति विजय सोलंकी निवासी हवा बंगला श्रीराम नगर को गिरफ्तार कर उससे चुराया गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि ऐसी और भी घटनाओं का खुलासा हो सके। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व ही उक्त नर्स यहां नौकरी पर लगी थी।

पत्नी को चाकू मारा
इदौर। चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। बुद्वनगर में रहने वाली वैशाली इंगले ने पुलिस को बताया कि उसका पति अंकुश इंगले आए दिन उसके चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देता है इस पर आरोपी ने पीडि़ता के चरित्र को लेकर अनाप शनाप कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति ने पहले उसे जमकर पीटा और फिर घर में रखे चाकू से वार कर घायल करते हुए धमकाया कि आगे से उसके सामने कुछ बोली तो उसे जान से खत्म कर दूंगा।