Highlights

इंदौर

चोरी की कार काटने के मामले में फरार बदमाश धराए, देवास पुलिस ने रखा था 2000 का इनाम

  • 14 Sep 2024

इंदौर। चोरी की कार काटकर उसके पाट्र्स बेचने वाले बदमाश को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। बदमाश लंबे समय से फरारी काट रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर देवास  पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी पर राजगढ़ जिले की तलेन और धार जिले के सरदारपुर थाने में भी इस प्रकार के केस दर्ज हैं। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान चल रहा है। अभियान अंतर्गत क्राइम ब्रांच को मुखबीर से सूचना मिली की अनाधिकृत रूप से वाहन काटने के मामले में फरार चल रहा आरोपी खजराना क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर सादी वर्दी में पुलिस जवानों को खजराना क्षेत्र में तैनात किया गया। मशक्कत के बाद पुलिस ने खजराना से मोहम्मद शकील पिता रफीक अली को पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के डिस्पोजल व्यापारी आजम अली उर्फ अज्जू पिता अशरफ अली निवासी हबीब कॉलोनी खजराना के साथ कार काटना स्वीकार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।