Highlights

इंदौर

चोरी की गई 4 एक्टिवा/जुपिटरसहित एक पिस्टल व एक चाकू जब्त

  • 19 Nov 2021

इंदौर।  पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा और इनके कब्जे से चार दोपहिया वाहन के अलावा एक पिस्टल व एक चाकू भी बरामद किया गया।
थाना द्वाकापुरी सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों संदिग्ध आरोपी चोरी की जूपीटर स्कूटर में सूर्यदेव नगर झोपड पट्टी के सामने खाली मैदान इन्दौर में स्कूटी बैचने के फिराक में खडे है तथा उनके पास पिस्टल चाकू भी हैं। उक्त सूचना पर थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपीगण  अर्जुन पिता सीताराम मीणा  साल नि.  परिवहन नगर इन्दौर  और  राजा पिता हरीश यादव  साल नि.  परिवहन नगर इन्दौर स्थाई 451 श्रीकृष्ण पैराडाइज राउ इंदौर  को पकड लिया गया।  आरोपी अर्जून से अवैध पिस्टल लोडेड तथा आरोपी राजा से एक धारदार लोहे का चाकू जप्त किया।  इनसे पुछताछ कर चोरी की स्कूटी जिसमें2 जूपीटर तथा दो एक्टीवा जप्त की गई। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अभी ओर पूछताछ की जा रही हैं।