इंदौर। किशनगंज पुलिस ने चोरों की दो गैंग को पकड़ा है। आरोपियों से करीब 10 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से दो कारें भी मिली हैं। इनमें जहरीली शराब भी मिली है। एक आरोपी की पत्नी भी वारदातों में शामिल रहती थी। पुलिस ने उससे माल जब्त किया है।
टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक 22 नवंबर को राजेश पुत्र भारत सिंह चौहान निवासी बजरंग नगर तलावली चांदा, चेतन पुत्र कन्हैयालाल देवडा निवासी देवगुराडिया को कार से 60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा था। आरोपी हरसोला फाटा से महू सिमरोल रोड पर जा रहे थे। वहीं, आरोपी दीपक उर्फ नेपाली पुत्र तेजसिंह तंवर निवासी बजरंग नगर और शिवम उर्फ बाबु पुत्र चिंताराम दुबे निवासी अर्जुन नगर को कार से मनाल होटल के यहां से शराब के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने राजेश चौहान से पूछताछ की। इसके बाद उसकी पत्नी रंजना को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की पायजेब व करीब 28 हजार रुपए जब्त किए गए। राजेश चौहान व चेतन देवडा के द्वारा सन्नी पिता अनिल रैकवार निवासी ग्राम मांगलिया के साथ मिलकर किशनगंज इलाके में आधा दर्जन घरों को निशाना बनाने की बात कही गई। दीपक उर्फ नेपाली और शिवम ने भी 4 चोरी करना कबूली है। सन्नी पुत्र अनिल रैकवार निवासी ग्राम मांगलिया फरार है।
यहां दिया वारदातों को अंजाम
बदमाशों ने शांति पैराडाइस कॉलोनी, एकता नगर, विश्वास नगर, केप्स टाउन कॉलोनी, सांईधाम कॉलोनी, डीसेन्ट कॉलोनी, समर्थ पार्क कॉलोनी, गिरनार सिटी कॉलोनी, संस्कृति पार्क कॉलोनी, पिगडम्बर पुलिस लाइन, शराब दुकान चौपाटी में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
कार से करते थे रैकी
आरोपियों ने कबूला कि वह जुए, शराब व अन्य नशा करने के आदी हैं। राजेश और दीपक ने चोरी के रुपए से तीन कारें खरीदी थी। इनसे वे रैकी करते हुए सूने घरों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने चोरी किया माल लखन पिता रवि जवेरी निवासी गुलाब बाग कॉलोनी मांगलिया को बेचा गया था। उस पर चोरी का माल खरीदने को लेकर कार्रवाई की गई। आरोपियों से 10 नकबजनी के अपराधों में कुल 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नगदी 1 लाख 41 हजार रुपए नगदी व तीन गैस की टंकी जब्त हुई है।
हिस्ट्रीशीटर है दीपक तंवर
दीपक तंवर मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है। उस पर लसूडिया, सेंट्रल कोतवाली, तेजाजी नगर, कनाडिया, खजराना में चोरी, नकबजनी लूट, आम्र्स एक्ट, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट सहित 10 मामले दर्ज हैं। राजेश चौहान पर विजय नगर खजराना लसूडिया में चार मामले दर्ज हैं। आरोपी चेतन देवड़ुा भी मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है। उस पर क्षिप्रा, भवरकुआं मंडलेश्वर में एक हत्या का प्रकरण पीथमपुर में प्रकरण दर्ज है। फरार सन्नी पर लसूडिय़ा,क्षिप्रा, राजेंद्र नगर एवं सिमरोल में केस दर्ज हैं। अधिकारियों ने पकडऩे वाली टीम को 5 हजार के ईनाम की घोषणा की है।
इंदौर
चोरों की दो गैंग पकड़ाई, दो कारों में शराब भी मिली, एक महिला भी अरेस्ट; 10 वारदातों का खुलासा
- 25 Nov 2021