Highlights

इंदौर

चोरी के पहले आधा दर्जन बदमाश पकड़ाए

  • 24 Dec 2021

इंदौर। पुलिस ने बुधवार देर रात को चोरी की फिराक में घूम रहे आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चाकू, लोहे की आरी, प्लायर, लोहे की हथौड़ी, रिंग पाना, टामी तथा पेचकस बरामद हुए हैं।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि नायता मुंडला में शिखरजी कालोनी गेट के पास खाली प्लाट में कुछ बदमाश हथियार लिए संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस पर थाने की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। सख्त पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे शिखरजी कालोनी में सूने मकानों में चोरी की योजना बना रहे थे।
पकड़े गए बदमाशों में आनंद पिता भुरु मांडले (23) नि. लछोरा किल्लौद जिला खंडवा हा.मु. मूसाखेड़ी, विशाल उर्फ संटू पिता किशोर यादव (24) नि. तेजाजी चौक पालदा, देव उर्फ सन्नी पिता नीलम सोनकर (23) नि. पवनपुरी कालोनी पालदा, त्रिलोक पिता दयाराम साकले (28) नि. दुर्गा नगर पालदा, सचिन पिता बालकिशन शर्मा (21) नि. दुर्गा नगर और उत्कर्ष उर्फ छोटु पिता बालकिशन (18) नि. दुर्गा नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लोहे का खटकेदार चाकू, एक लोहे की आरी, प्लायर, हथौड़ी, रिंग पाना, टामी तथा एक पेचकस बरामद किया है। पुलिस बदमाशों से अन्य वारदातों व साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।